पिछले दो दिनों में श्रीडूंगरगढ़ अंचल में अच्छी बरसात हुई। प्रदेश में बरसात के बाद पुराने मकानों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। क्षेत्र के गांव लखासर में नायकों का बास में रामचंद्र पुत्र तिलोकाराम नायक का मकान भर्र भर्रा कर गिर गया। मकान पुराना था और जर्जरावस्था में रविवार की बरसात के बाद तेज धूप के लगने से मकान गिर गया। गनीमत रही हादसे के वक्त रामचंद्र प