सुजानगढ़। गुरूवार शाम करीब साढ़े पांच बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. चौधरी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर पीएमओ डॉ. पुरूषोतम करवा ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।