न्यायालय परिसर चिड़ावा में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामलों का निस्तारण किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यह सुनवाई हुई। मिली जानकारी के अनुसार अदालत में आपसी सहमति और राजीनामे के आधार पर कुल 87 मामलों का निस्तारण किया गया।