शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे गांव कंडेला निवासी राकेश, गांव शेखूपुरा निवासी प्रदीप व विनोद और कैराना निवासी समीर कैराना कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। किसानों ने बताया कि उनके खेत हल्का नंबर—1 बाहर हदूद में स्थित हैं। शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने उनके खेत पर ट्यूबवेल के कमरों में सेंधमारी की और वहां से कीमती सामान चोरी कर लिया।