बुधवार सुबह 8 बजे भवान गांव में एक घर की आंगन के बाहर घायल अवस्था में ग्रामीणों को गुलदार दिखा, गुलदार दिखाने से ग्रामीणों में फिलहाल दहशत का माहौल है, घायल अवस्था में दिख रहा गुलदार एक जगह पर बैठा दिखाई दे रहा है, जो चल भी नहीं पा रहा है, गांव में गुलदार दिखने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दी है, खबर लिखें जाने तक वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची।