गम्हरिया प्रखंड के रापचा, बुरूडीह व कालिकापुर पंचायत के कई गांवों को जोड़ने वाली पिंड्राबेड़ा-सालडीह भाया बुरूडीह मार्ग का निर्माण कार्य विभागीय उदासीनता की वजह से कई माह से ठप पड़ा है. इसका खामियाजा उक्त मार्ग से होकर आवागमन करने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. जगह-जगह अधूरा पड़ा सड़क से राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए बुरूडीह पंचायत के पूर्व मु