मंडी के सांस्कृतिक जगत में एक नई ऊर्जा का संचार करते हुए मांडव्य कला मंच द्वारा “एक देश, एक धड़कन” कार्यक्रम का भव्य आयोजन बुधवार शाम इंदिरा मार्केट मंडी में किया गया। जानकारी देते हुए मंडी जिला मुख्यालय में मांडव्य कला मंच के संस्थापक कुलदीप गुलेरिया ने शाम 6 बजे कहा कि यह आयोजन देश की सांस्कृतिक एकता और विविधता को समर्पित है।