केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, श्रीमती सावित्री ठाकुर आज से कुल्लू व् मनाली विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचीं। यहां पहुंचकर उन्होंने सेउबाग़ पुल, बन्दरोल, रायसन, दोह्नुनाला, पतलीकुहल से 17 मील से वापिस रायसन, लेफ्ट बैंक से होकर मनाली तक का दौरा किया तथा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याए सुनी।