कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा ने शनिवार दोपहर ग्राम पंचायत चताड़ा व खड्ड का दौरा कर हालिया भारी बारिश से हुए नुक़सान का जायज़ा लिया। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक ने निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों का तुरंत सर्वेक्षण कर नुक़सान की रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत मिल सके।