नियमित यात्रा के क्रम में साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने रविवार को लकड़ा गांव में पौधारोपण किया। इस दौरान मंच के सदस्यों ने ग्रामीणों को नियमित रूप से पौधा संरक्षण का संदेश दिया। उक्त जानकारी 11 बजे दी। बताया गया कि साईकिल यात्रियों का कारवां श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर से निकली जो खैरमा, मलयपुर, होते हुए लकड़ा ग्राम पहुंच कर पौधारोपण किया गया।