आज से सनातनियों के 16 दिनो तक चलने वाले श्राद्ध पक्ष की शरुआत हुई। श्राद्ध पक्ष में 16 दिनों में सनातनी अपने परिवार के मृतकों का श्राद्ध पक्ष मनाते हुए श्रद्धा भाव और धार्मिक परंपराओं के अनुसार तर्पण करते हैं।पहले दिन शाजापुर के गायत्री मंदिर पर 21 सनातनियों ने धार्मिक परंपरा के अनुसार विधि विधान से अपने पितरों का तर्पण किया।