निंबाहेड़ा के अटल नगर हाउसिंग बोर्ड के पास एक खेत में बने पुराने कुएं से गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मोतीलाल मेघवंश निवासी आसींद, भीलवाड़ा के रूप में हुई है, जो RUDIP प्रोजेक्ट से जुड़ी एक निजी कंपनी में कार्यरत था। सूचना पर कोतवाली और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।