सरैयाहाट/हंसडीहा के पगवारा दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार 8, 00पीएम को शारदीय नवरात्र के चौथे दिन आयोजित राम कथा श्रवण के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ा। कथा वाचिका पुजा दिव्या देवी जी द्वारा राम जन्मोत्सव का प्रसंग के प्रवचन से भक्त भाव विभोर हो गए।साथ ही शिव पार्वती विवाह,कथा मंडली द्वारा मधुर संकीर्तन से भक्त झुमते दिखे।