विधानसभा के शून्यकाल में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने सदन में सरकार से मांग की कि पलामू जिले के विश्रामपुर, पांडू, ऊंटारी और नावाबाजार तथा गढ़वा जिले के मंझिआव, कांडी और बरडीहा प्रखंड में कोल्डस्टोर की स्थापना की जाए। ताकि किसान अपनी फसल सुरक्षित रख पाएंगे और सही समय पर उचित दाम प्राप्त कर सकेंगे।