कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतीश चंद व दीपक कुमार वासीयान पटियाला को 17 किलो 740 ग्राम चूरापोस्तसहित काबू किया था। और जेंल भेज दिया था।टीम ने मामले की आगामी तफ्तीश करते हुए नशीला मंगवाने के आरोपी जसपाल सिंह वासी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया है।