छिंदगढ़ अंतर्गत संचालित संयुक्त बालक आश्रम गुम्मा में शिक्षक न होने की समस्या मिलने में आश्रम के निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव दुर्गेश राय, बच्चों से बात कर व्यवस्था की जानकारी ली, एवं जिला प्रशासन से बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षक की व्यवस्था करने अपील की, निराकरण न होने पर कही बड़ी बात।