Gautam Buddha Nagar, Gautam Buddh Nagar | Sep 29, 2025
📍मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग | महिला थाने में 40 दंपत्तियों का पुनर्मिलन 💐 मुज़फ्फरनगर महिला थाने में आज एक सराहनीय पहल के तहत 40 दंपत्तियों का आपसी मतभेद मिटाकर पुनर्मिलन कराया गया। SP क्राइम इंदु सिद्धार्थ की देखरेख में परामर्श व काउंसलिंग के ज़रिए छोटे-छोटे विवादों को संवाद से सुलझाया गया। इस मौके पर 21 दंपत्तियों ने गुलाब का फूल देकर एक-दूसरे पर भरोसे की नई शुरुआत की। कार्यक्रम में SSP संजय वर्मा व उनकी धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय विशेष रूप से मौजूद रहे। SSP ने इस नेक पहल को सफल बनाने वाली पुलिस टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।