बांसी कस्बे के प्रतापनगर वार्ड के पुरबोला में अर्बन प्लाजा का निर्माण एक करोड़ 52 लाख रुपए से होगा। निर्माण होने वाले स्थल पर किए गए अतिक्रमण को नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने एसडीएम बांसी के आदेश पर गुरुवार अपरान्ह लगभग 2:00 बजे जेसीबी लगाकर हटवा दिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि जमीन की पैमाइश के दौरान जो भी अतिक्रमण पाए गए हटा दिए गए।