टोडाभीम के गांव टुडावली में मंगलवार दोपहर 12:00 बजे तेज बरसात के कारण खेत में बना एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया।मलवा गिरने से पलंग व अन्य सामान में टूट गया।गनीमत रही कि इसमें कोई व्यक्ति नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था ग्रामीणो बताया कि इसमें एक व्यक्ति रहता है जो कहीं चला गया मोटर चलाने के लिए यहां मालिक पहुंचा तब उसे जानकारी मिली।