समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर मोहनपुर क्षेत्र में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है। कई स्कूलों में पानी प्रवेश कर गया है। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए प्रभावित स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। विद्यार्थियों को सुरक्षित रूप से अन्य स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह समस्या हर वर्ष दोहराई जाती है।