सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम परसोडी कला में आयोजित SECL अमेरा के खिलाफ पांच गांव कटकोना ,गुमगराकला,परसोडीकला ,बग़दर्री, गुमगाराखुर्द के ग्रामीण बैठक में शामिल हुए। जहां उन्होंने एक स्वर में कहा कि सभी एक साथ है।आने वाले में समय में शासन प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।