कालापीपल निवासी प्रेमनारायण दामोद उम्र 55 साल ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह मजदूरी करता है।वही बाजार में बकरी बेचने के बाद आए 5000 रुपए लेकर अपने घर की ओर जा रहा था,तभी रास्ते में 2 अज्ञात व्यक्ति आए ओर प्रेमनारायण से बोले कि तुम्हारे जमाई ने 5000 रुपए लाने को कहा है तभी बहला फुसलाकर 5000 रुपए लेकर 2 अज्ञात व्यक्ति मौके पर फरार हो गए।