मऊगंज चाक मोड में चार दिन पूर्व अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हुए रमेश केवट उर्फ बूदे केवट निवासी मऊगंज की उपचार दौरान संजय गांधी अस्पताल रीवा में मौत हो गई। पुलिस ने पीएम के बाद सब परिजनों को सौंप दिया है और आज 10 सितंबर की दोपहर 2 बजे मर्ग कायम करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। रमेश उर्फ बूदे केवट चार दिन पूर्व चाक मोड में बेहोशी की हालत मे मिला था।