चिड़ावा में रेलवे फाटक के पास ट्रेन हादसे में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार शाम करीब 4.15 बजे रेलवे ट्रैक पर मेंटिनेंस कार ट्रेन की चपेट में आने से करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस और आरपीएफ मृतक की पहचान करने में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।