नवाबगंज थानाक्षेत्र के नगवा गोसाई पुरवा निवासी रामजग उर्फ लल्लन उम्र 35वर्ष का गुरुवार सुबह मनकापुर-अयोध्या रेलखंड पर दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शव पड़ा मिला।स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस व आरपीएफ को दी। मृतक की मां भिखना देवी ने प्रेमप्रसंग में हत्या की आशंका जाहिर की है।आरपीएफ उपनिरीक्षक राकेश राय ने बताया कि सुबह करीब सात बजे की मैन ने सूचना दी।