जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार की दोपहर 2 बजे शहर के कई व्यस्तम चौक-चौराहों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क पर हो रही अव्यवस्था और जाम की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। एसएसपी ने गोविंदपुर ऊपर बाजार धनबाद चौक सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया।