जामा प्रखंड अंतर्गत सिकटिया पंचायत क्षेत्र के ग्राम कुशबेदिया में मनोतन जयपाल सोरेन की बेटी मेरीला सोरेन की शादी समारोह में आज मंगलवार शाम 5 बजे पहुंच कर जामा विधायक डॉक्टर लुईस मरांडी ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।इस दौरान झामुमो कार्यकर्ता झामुमो पंचायत अध्यक्ष लंबोदर यादव मुबारक अंसारी बाबर अंसारी विकास कुमार यादव विनोद कापड़ी महेंद्र मांझी व अन्य मौजूद थे।