जैन समाज का रथोत्सव और पर्यूषण पर्व का समापन, दो दिन रहा मेले जैसा माहौल सागवाड़ा। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड में जैन समाज के पर्यूषण पर्व की समाप्ति पर लगातार दो दिन तक भव्य रथयात्राएं निकाली गईं। समाज के अध्यक्ष महेश नौगमीयां ने बुधवार सुबह 8:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि परंपरा के अनुसार पर्व समापन पर भगवान पारसनाथ की प्रतिमा को रथ में विराजित कर