आदापुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लतियाही गांव के राजेश्वर दुबे के घर पर छापेमारी कर घर के गड्ढे में छुपा कर रखे गए 13 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान राजेश्वर दुबे को गिरफ्तार किया गया है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि आरोपी पर पूर्व से थाना में सात मामला दर्ज है।