जाने-माने डॉ दिनेश मजूमदार की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से 50 लाख की ठगी होने से बच गई। आईसीआईसीआई बैंक के दो अफसर ने डॉक्टर के नाम से फर्जी सिम निकलवाई और उनका फोन नंबर पर था ईमेल बदल दिया वे खुद ही म्युचुअल फंड के अकाउंट को ऑपरेट करने लगे। बैंक के मैसेज नहीं आए तो डॉक्टर कान का खड़े हुए उन्होंने कंप्लेंट की।पुलिस ने बैंक अफसरों के तीन को गिरफ्तार किया.