थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज रोड स्थित विकास भवन के पास शास्त्रीपुरम अलीगंज रोड स्थित कालोनी से भारत वर्मा की पल्सर बाइक को अज्ञात चोर 26 अगस्त की दोपहर चोरी करके ले गया थाना पर मुकदमा दर्ज कराया है दर्ज मुकदमा की जानकारी गुरुवार की शाम एसएसपी कार्यालय जारी सूचना के तहत मिली है।