टिब्बी क्षेत्र की इंदु व स्नेहा ने बढ़ाया जिले का मान बढ़ाया है। चौधरी चिल्ड्रन उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलवाला खुर्द की छात्रा इंदू कुमारी पुत्री मांगीलाल पटीर व स्नेहा रानी पुत्री पवन कुमार ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 2025 में हिंदी विषय में शतप्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 14 सितम्बर हिंदी दिवस पर सम्मान होगा।