पलिया तहसील क्षेत्र में शारदा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को नदी का पानी तेजी से बढ़ने के कारण पलिया-भीरा हाईवे पर बाढ़ का पानी तेज रफ्तार से बहता रहा, जिससे पूरे दिन आवागमन बाधित रहा। प्रशासन ने विशेष अपील जारी की। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और राहगीरों को सतर्क रहने की सलाह दी।