कुल्लू जिला के भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग पर स्थित छन्नीखोड़ के पास पर एक निजी बस मलबे व कीचड़ में फंस गई। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। इससे बस में सवार सवारियों में दहशत मच गई। खराब सड़क पर एक बड़ा बस हादसा होने से टल गया। इस दौरान यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई।