रेड क्रॉस समिति के सदस्यों ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा से मुलाकात कर शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सदस्यों ने कहा कि इन कैमरों से शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को बड़ी मदद मिल रही है। समिति पदाधिकारियों ने एसएसपी से शहर के कुछ और प्रमुख स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।