SP विनीतजायसवाल ने सोमवार दोपहर 12 बजे बताया कि कोर्ट के आदेश पर कोतवालीनगर में BSA समेत 8 लोगों पर सरकारी दस्तावेज का दुरुपयोग और सरकारी धन के गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है, अध्यापिक अनामिकाशुक्ला, BSA अतुलतिवारी वित्तएवंलेखधिकारी सिद्धार्थदीक्षित,सुधीर सिंहअनुपमपांडे,भैयाचंद्रभानदत्त स्मारकविद्यालय के प्रबंधक दिग्विजयपांडे व दो अन्य लोग शामिल है।