जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में उड़दना थाना परसवाड़ा निवासी मां-बेटा बोलेरो की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दुर्गा बसेने नामक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं उसका बेटा बंटी बसेने गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 1 के आस पास का बताया गया है।