आमला में 26 अगस्त कों 2 बजे करीब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्त्ताओ ने जनपद कार्यालय में पहुंचकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निलय डागा पर झूठी FIR दर्ज होने पर आमला तहसीलदार कों राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है।बताया की बैतूल बीते दिनों कांग्रेस के झंडे कों कचरे में फेकने की बात पर भाजपा में विवाद हो गया था जिस पर FIR दर्ज हुई थी शिकायत वापस लेने की मांग की।