रानीपुर मैं मंगलवार दोपहर 1 बजे जुवाडी पंचायत में ग्रामीणों को दस गुना ज्यादा बिजली का बिल थमाए जाने से आक्रोश भड़क उठा। जहां पहले ग्रामीणों को 100 से 250 रुपए तक का मासिक बिल आता था, वहीं जुलाई-अगस्त माह में न्यूनतम 2500 और अधिकतम 5500 रुपए तक के बिल थमा दिए गए।