सिहोरा थाने में योगेश कुमार साहू उम्र 38 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है लक्ष्मीकांत बर्मन कंकाली मोहल्ला सिहोरा का उसके यहां ड्राइवरी का काम करता था।उसकी 407 लोडिंग गाड़ी सिहोरा स्टेडियम गेट के पास खड़ी थी। वह भी गाड़ी के पास खड़ा था। उसी समय लक्ष्मीकांत बर्मन नशे की हालत में गाली गलौज करने लगा।