दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र के राई खुर्द गांव के पास बाढ़ के पानी में रेल बनाने के चक्कर में दो दोस्तों की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर को दोनों दोस्त गांव के अन्य युवकों के साथ गए हुए थे। इसी दौरान घुसवारी गांव के रहने वाले कमल और रिंकू रील बनाते समय बाढ़ के पानी में डूब गए।