मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत देवरी के बस स्टैंड पर लोगो की परेशानी देखते हुए नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाया फल सब्जी हाथ ठेलो को परिषद के पीपल पेड़ प्रतीक्षालय के सामने परिवर्तन किया! जिससे देवी बस स्टैंड के आसपास आप परेशानी नहीं दिख रही है खुला मैदान दिखने लगा। शुक्रवार को जानकारी ली।