शुक्रवार सुबह 10:00 मिली जानकारी के अनुसार सीहौल गांव के दबंगों ने ऑटो से पलवल जा रहे युवक को ऑटो के आगे गाड़ी लगाकर नीचे उतारकर डंडों से जमकर पीटा । जिससे युवव घायल हो गया। लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। घायल अजय ने बताया कि सीहौल गांव का रहने वाला है। और ऑटो में बैठकर पलवल जा रहा था तो गांव के ही जाटों के तीन-चार युवको