राजाखेड़ा में विद्युत चोरी पर 92,418 रुपये का जुर्माना, 146 अवैध केबल जब्त धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में एक्सईएन विवेक शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने कनिष्ठ अभियंताओं और फीडर इंचार्ज की टीम के साथ मिलकर गांव नीमडांडा और देवदास का पुरा में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 146 अवैध केबल जब्त कर स्टोर कार्यालय में जमा कराई गईं।