जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने 11 सितम्बर गुरूवार को दोपहर बाद 4 बजे के करीब जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में फसल खराबा व जल भराव के संबंध में वस्तुस्थिति का जमीनी स्तर पर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कुड़गांव, रूंडी, आडाडूंगर, मांगरोल गाँव में औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जल भराव वाले स्थान पर जल्द अधिकारी निकासी की व्यवस्था करें।