बबेरू कस्बे के अंबेडकर नगर ओरन रोड स्थिति कंचन मैरिज हॉल के पीछे जल निकासी की सही व्यवस्था न होने पर सड़कों मे पानी भरा हुआ है,जैसे ही बरसात होती है तो सड़कों में पानी ही पानी दिखने लगता ह। कीचड़ होने की वजह से मोहल्ला वासियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले वासी ने कहा कि जल निकासी व नाली का सही से निर्माण सड़क का ऊंचीकरण हो जाए तो समस्या खत्म हो