कोरबा में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर शहर में घूमने और उत्पात मचाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने कार्यवाही की है। कोरबा पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए 69 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गईपुलिस ने प्रमुख रूप से सिविल लाइन द्वारा 10, थाना दीपका में 10, यातायात पुलिस कोरबा 14, पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर थाना 10, कोतवाली की 07 कार्यवाही की है।