हरिद्वार में हर की पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती को 109 साल हो गए हैं। जिसको ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी रजिस्टर्ड किया है। सांस्कृतिक और सामाजिक परंपराओं का संरक्षण करने वाली लंदन की ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने हर की पैड़ी स्थित गंगा सभा के ऑफिस पहुंचकर गंगा सभा को सम्मान सौंपा। कोरोना कल में भी गंगा आरती निर्बाध चलती रही है।