गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते खितोली में हुसैन खान के साथ कलीम खान एवं हसीब खान ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। वही बंधा बरथरा गांव में राधा माहोर के साथ आकाश माहोर ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। वक्त दोनों घटनाएं 12 अगस्त को लगभग 7 की है। जिसमे पुलिस ने 12 अगस्त को लगभग 10 बजे दोनों फरियादियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।