हीवरा के पास मंगलवार की शाम 5 बजे के आसपास एक सड़क दुर्घटना हुई। जहां दो मोटरसाइकिल टकराने से दो लोग घायल हुए। एक घायल को परिजन इलाज के कराने अस्पताल लेकर गए। लेकिन दूसरा घायल हीवरा निवासी किशोर चोपडे घटना स्थल पर पड़ा रहा। आखिर राहगीरों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल को सिविल अस्पताल रवाना किया। घायल का इलाज शाम 7:00 बजे तक जारी रहा।